लुधियाना। पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 की मतगणना के पहले कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट अमरिंदर सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल उनके पुत्र रणइंदर सिंह को आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। दरअसल कथित तौर पर आयकर विभाग की शिकायत पर उन्हें न्यायालय में हाजिर होने के लिए कहा गया। अब अमरिंदर के पुत्र रणइंदर को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जपइंद्र सिंह की अदालत में 6 जून को पेश होने के लिए कहा है।
रणइंदर के साथ उनके ससुर कुलदीप सिंह ढींगरा पर भी सवाल उठाए गए हैं। रणइंदर पर आरोप था कि उन्होंने आयकर विभाग के कर आरोपण से बचने की कोशिश की है और जो जुर्माना उन पर बनता है उसे भी वे चुकाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में उनके ि खलाफ कई जानकारियां छुपाने का आरोप लगाया गया है।
उन पर आरोप है कि 6 अप्रैल और 17 अप्रैल 2015 को उन्होंने सही जानकारी नहीं दी और विदेशी खाते को लेकर उन्होंने साफ इन्कार कर दिया। रणइंदर को लेकर आरोप लगाए गए हें कि उन्होंने विदेशी निवेश छुपाने का प्रयास भी किया। आयकर विभाग का कहना था कि रणइंदर को बहुत बार नोटिस जारी हुए मगर उन्होंने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। हालांकि रणइंदर का कहना था कि अपने खिलाफ किसी भी न्यायिक कार्रवाई की जानकारी उन्हें नहीं है और वे न्यायप्रणाली में यकीन करते हैं।
आयकर विभाग की चेतावनी पीएमजीकेवाई के खातेदार ईमानदारी से अपनी आय का खुलासा करें
अब बेनामी संपत्ती पाई गई तो जाना होगी जेल
50 लाख के पुराने नोटों के साथ हवाई अड्डे पर महिला गिरफ्तार