बिहार में लगातार भाजपा और राजद के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से तो लगातार सुशील मोदी और तेजस्वी यादव एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सुशील मोदी लगातार तेजस्वी यादव को घेरने में लगे हैं.
दअरसल सुशील मोदी ने दो दिनों पहले प्रेस कान्फ्रेंस करके तेजस्वी यादव पर आरोप लगाए हैं. प्रेस कान्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के बिहार में हैंडलिंग एंड स्टोरेज एजेंट बताया था. सुशील मोदी ने तेजस्वी पर आरोप लगाया कि वो पिछले छह वर्षों से लगातार इस तरह का काम कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा है कि तेजस्वी ने इस बात का जिक्र चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में नहीं किया है.
सुशील मोदी के लगाए गए आरोप से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ना तय है. वैसे भी तेजस्वी पर पार्टी की जिम्मेदारियां है. तेजस्वी ने इससे पहले सुशील मोदी पर आरोप लगे था कि सुशील मोदी के रिश्तेदार सर्जन घोटाले में शामिल है. अब देखना ये है कि सुशील मोदी के लगाए आरोप का जवाब तेजस्वी यादव किस तरह से देते हैं. अभी तो दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रह है.
नीतीश को मना करने वाले तेजस्वी कौन होते हैं-कांग्रेस
पप्पू यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की बात कही
ईश्वर करे बिहार में कोई उथल पुथल न हो-राज्यपाल