अटलांटा में कुछ ऐसा आ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. बता दें, हाईवे पर बख़्तरबंद ट्रक का दरवाजा गलती से खुल गया और नोट हवा में उड़ गए और सड़क पर जाकर फैल गए. इसके बाद क्या था हर कोई नोट उठाने में लग गया. उड़ते नोट को लूटने के लिए लोग कार से बाहर निकल पड़े और सड़क से उठाकर ले गए. लोगों ने गाड़ियां रोक-रोककर नोटों को लूटा. वो ज्यादा से ज्यादा पैसे लूटने ले जाने की फिराक में थे, जैसा कि हर बार देखा ही गया है.
Oh y’all thought I was lyin?
— Kites & Flights... (@Caramelbelle) July 10, 2019
Yes, there was money flying all over I-285!!! #atlanta pic.twitter.com/aAL6e8huGa
एक खबर के अनुसार, एशफोर्ड डनवूडी रोड पर बख़्तरबंद ट्रक से नोट उड़ने लगे. जिसको लूटने के लिए दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रुकीं और ड्राइवर लूटने के लिए बाहर उतर आए. डनवुडी पुलिस के मुताबिक, करीब 1 लाख से 1 लाख 75 हजार डॉलर तक सड़क पर नोट पड़े थे. वहीं कार के डैशकैम वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग कारों से बाहर निकले और नोटों को लूटने लगे.
कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की तो किसी को दुख हुआ कि काश उनको पैसे लूटने का मौका नहीं मिल पाया. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'मैं अक्सर वहां से निकलता हूं. लेकिन मेरे जाते वक्त ऐसा क्यों नहीं हुआ. काश मैं भी कुछ डॉलर्स लूट पाता.' ऐसे ही कुछ लोगों ने काफी कमेंट किये हैं.
अन्य यूजर ने लिखा- 'पिछली रात मैं एशफोर्ड डनवूडी पर कार नहीं चला रही थी तो वहां धन वर्षा हुई, आज सुबह में वहां से निकली तो ट्रक से एक बड़ा पत्थर गिरा और मेरी विंडशील्ड को तोड़ दिया.'
बुरा ये हुआ कि पुलिस जब तक वहां पहुंची तो सभी लोग पैसे लूटकर भाग निकले. जो लोग नोट लेकर निकले उनको पुलिस ने वॉर्न किया है कि तकनीकी तौर पर ये चोरी कहलाई जाती है. पुलिस के पोस्ट करने के बाद कुछ लोग पैसे लौटाने पुलिस स्टेशन पहुंच गए. डनवुडी पुलिस डिपार्टमेंट ने उनकी तस्वीर पोस्ट की और जमकर तारीफ की.
12 साल के बच्चे ने लिखी 135 किताबें, बना चुके है इतने वर्ल्ड रिकॉर्ड
यहां किन्नर भी देते हैं बच्चे को जन्म, हैरान कर देगा ये चमत्कार