ट्रक के विंडशील्ड खड़े होने की ये होती है मुख्य वजह, जाने

ट्रक के विंडशील्ड खड़े होने की ये होती है मुख्य वजह, जाने
Share:

क्या आपने कभी ध्यान दिया है की ट्रक के विंडशील्ड खड़े होते है जबकि कार की झुके है इसके पीछे एक ख़ास कारण है जो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है जी हाँ ध्यान से देखे तो जानेंगे की छोटे चारपहिया वाहन जैसे कार एसयूवी और मिनी ट्रक के विंडशील्ड झुके होते हैं, जबकि ट्रक और ट्रेलर जैसे बड़े चारपहिया वाहनों के विंडशील्ड वर्टीकल यानि खड़े होते है। कार के विंडशील्ड झुके हुए होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कार में हवा के दबाव को कम किया जा सके। दरसअल जब कार तेज गति से चलती है तो कार पर हवा का भारी दबाव बनता है। अगर कार में खड़े विंडशील्ड दिए जाएं तो कार पर हवा का भारी दबाव पड़ेगा जिससे कार के इंजन को आगे बढ़ने में ज्यादा दम लगाना पड़ेगा। इस वजह से कार के इंजन को गति बनाए रखने के लिए भरी मशक्कत करनी पड़ेगी और इससे ईंधन की खपत भी ज्यादा होगी।

वही दूसरी तरफ अगर  ध्यान दे तो  कार में अगर झुके हुए विंडशील्ड हवा के दबाव को कम कर देते हैं। कार से टकराने वाली तेज हवा विंडशील्ड से होते हुए कार के ऊपर से निकल जाती है जिससे कार की रफ्तार पर कोई खास असर नहीं पड़ता। यही कारण है की अधिकतर स्पोर्ट्स और रेसिंग कारों के विंडशील्ड सामान्य कारों से भी ज्यादा झुके होते हैं जिससे कार हवा को और अधिक आसानी से काट कर तेज गति से भाग सकती है। झुके हुए विंडशील्ड एक और फायदा ये है कि यें कार की तरफ आने वाले कंकड़-पत्थर को ऊपर की तरफ धकेल देती है और इन्हे कार से सीधा टकराने से बचा लेती है। जिससे विंडशील्ड को ज्यादा नुक्सान भी नहीं होता है। कार विंडस्क्रीन के शीशे विशेष रूप से तैयार किए कांच से बने होते हैं, जो काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं। विंडस्क्रीन 'टेम्पर्ड ग्लास' से बना होता है जिसके ऊपर पॉलीविनाइल की परत चढ़ाई जाती है। यह परत शीशे को टूटकर बिखरने से बचाती है। विंडशील्ड को ऐसा डिजाइन किया जाता है जिससे यह दरार पड़ने पर भी आपस में जुड़े रहते है।

फ़्रांस के राष्ट्रपति के काफिले में शामिल भारत में बनी ये स्कूटर , जाने क्या है ख़ास

टोयोटा कंपनी भारत में इन कारो को करेगी बंद, ये है वजह जाने

चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब और होगा पावरफुल, यूजर्स को मिलेगा नया अनुभव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -