trueCaller 8 अपने यूज़र्स की लाइफ को आसान बनाने के लिए कई बड़ी बड़ी कंपनियो से साझा करके नये-नये फीचर लेके आ रहे है, इन कंपनियों में शुमार है, भारतीय एयरटेल ,आईसीआईसीआई एव गूगल duo .
आप इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर ओपन करेगे, ऊपर दिख रहे सर्च बार में TruceCaller टाइप करेगे, एप्प पर टेप करते हुए इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, trueCaller 8 में कुछ अन्य फीचर इस प्रकार है,
Airtel TrueCaller ID : trueCaller ने एयरटेल के साथ मिलकर एक नई फीचर Airtel Truecaller ID पेश किया है, इस कदम के तहत trueCaller ID को एयरटेल के नॉन-डाटा यूज़र्स तक फ़्लैश मैसेज के माध्यम से फीचर फ़ोन का उपयोग कर विस्तार करना है, इसका मतलब यह होता है कि एयरटेल का नेटवर्क यूज़ करने वाले यूज़र्स Airtel Truecaller ID का उपयोग कर यूज़र्स के बारे में जानकारी हासिल कर पायेंगे,
TrueSDK : पहले इस फीचर को एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर ही देखा जाता था लेकिन अब यह iOS में भी उपलब्ध करवा दिया गया है,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
google के इस एप्प से अब बच्चो का भी गूगल अकाउंट होगा!
facebook का ये टूल आपको मदद करेगा नजदीकी नेताओ से जुड़ने में!
Facebook से अब लोकशन शेयरिंग भी हो पायेगी,जाने कैसे !
गेम लवर्स डिवाइस 1: Asus का A540LA ये लैपटॉप, जाने !
गेम लवर्स डिवाइस, asus का ये लैपटॉप , जाने !
एंड्रायड पर उपलब्ध हुआ Super Mario Run गेम
LeEco 2 के नए गैजेट भारत में लांच,ये स्मार्टफोन है या टीवी और गेमबॉक्स, जाने