वॉशिंगटन : सिंगापूर में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन की मुलाकात संपन्न हुई जिसके बाद वतन लौटे ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया से अब कोई परमाणु खतरा नहीं है जैसा कि पहले समझा जाता था.
उन्होंने सिंगापुर में हुई बैठक के बाद ट्वीट किया, 'लंबी यात्रा के बाद अभी लौटा, लेकिन अब हर कोई उस दिन से ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकता है जिस दिन मैंने पद ग्रहण किया था. उत्तर कोरिया से अब परमाणु खतरा नहीं है. किम जोंग-उन के साथ मेरी बैठक रोचक थी और बेहद सकारात्मक अनुभव रहा. उत्तर कोरिया में भविष्य की काफी संभावनाएं हैं.'
We save a fortune by not doing war games, as long as we are negotiating in good faith - which both sides are!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 13, 2018
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में ओबामा पर हमला करते हुए कहा, 'मेरे पद ग्रहण करने से पहले लोग मानते थे कि हम उत्तर कोरिया के साथ युद्ध करने जा रहे हैं. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उत्तर कोरिया सबसे बड़ी और खतरनाक समस्या है. अब नहीं- रात में अच्छी नींद लीजिए. 'गौरतलब है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच संबंधों को सामान्य बनाने तथा कोरिया प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए ट्रंप और किम के बीच ऐतिहासिक वार्ता सिंगापूर में हुई है.
किम-ट्रंप की शिखर वार्ता से अमरीकी विशेषज्ञ नाखुश
ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात पर भारत ने ख़ुशी जताई
किम से मुलाकात के बाद ट्रंप ने बदले अपने बोल