नई दिल्ली: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की.अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
गौरतलब है कि 20 जनवरी को ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था. रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने बराक ओबामा की जगह ली है. कारोबारी से राजनेता बने ट्रंप भारत के साथ मजबूत संबंधों के पक्षधर रहे हैं.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने बताया की पीएम मोदी दुनिया के ऐसे पांचवें नेता हैं, जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बात की है. इससे पहले ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, मैक्सिको के पीएम पेना नीटो, इस्राइल के पीएम बेंजामीन नेतन्याहू और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल सीसी से फोन पर बात की थी.
और पढ़े-
ट्रंप की टीम में एक और भारतीय अजित पई हुए शामिल
पद संभालने के पहले दिन 34 वादों पर खरे नहीं उतरे ट्रंप