वाशिंगटन : खबरों है कि ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टरीजा मे से कहा है कि जबतक वह उनके 'बेहतर स्वागत' का आश्वासन नहीं देती हैं, तब तक वह ब्रिटेन की यात्रा पर नहीं आएंगे. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि ट्रम्प का मानना है कि पिछले कुछ समय से ब्रिटिश मीडिया में उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं मिली है.
बता दें कि यह कहा जा रहा है कि ट्रंप ने टरीजा को दिए निर्देश में कहा है कि वह पहले 'गर्मजोशी से उनका स्वागत' करने की तैयारी करें, इसके बाद ही वह अपने दौरे का कार्यक्रम तय करेंगे.एक अंग्रेजी अखबार ने ट्रंप और टरीजा के बीच फोन पर हुई बातचीत की कथित प्रतिलिपि के आधार पर यह जानकारी दी है.
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ब्रिटेन के आधिकारिक दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन फिलहाल उनकी यह यात्रा टाल दी गई है. सम्भवतः वह अब अगले साल ही वहां जाएंगे. मीडिया की खबरों के अनुसार ट्रंप ने मे से कहा कि पिछले कुछ समय से ब्रिटिश मीडिया में न तो मुझे ज्यादा तवज्जो मिली और न अच्छी कवरेज मिली है. इस पर मे ने ब्रिटिश मीडिया के बारे में ट्रम्प को बताया हालाँकि ट्रम्प ब्रिटेन जाना चाहते हैं.लेकिन उन्हें कोई जल्दी नहीं है.उन्होंने में से वहां की स्थितियां उनके अनुकूल करने का आग्रह किया.
यह भी देखें
डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ इस तरह की फ्रांस की पहली महिला ब्रिजीट मैक्रों पर टिप्पणी
डोनाल्ड ट्रंप ने मोसुल जीत पर इराक पीएम अब्दी को दी बधाई