ट्रम्प फिर पलटे अपने बयान से

ट्रम्प फिर पलटे अपने बयान से
Share:

अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस बात का संकेत देते हुए कहा है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ उनकी शिखर वार्ता अब भी 12 जून को होना संभव है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘हम देखते हैं कि क्या होता है. हम अब उनसे बात कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘उनकी इसकी (बातचीत) बहुत इच्छा है. हम भी इसे करना चाहते हैं. हम देखेंगे कि क्या होता है.’ 

 

ट्रंप ने गुरुवार को इस वार्ता को रद्द कर दिया था. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन उत्तर कोरियाई अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर रहा है. ट्रंप सिंगापुर में 12 जून को रद्द हो चुकी बातचीत को लेकर आशावादी नजर आए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह 12 जून को भी हो सकती है.’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या होता है.’ 

 

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले , ट्रंप ने किम को लिखे पत्र में सिंगापुर में 12 जून को प्रस्तावित बातचीत को रद्द करने की घोषणा की थी. ट्रम्प ने प्योंगयांग के ‘अत्यंत गुस्से’ को अपने फैसले का कारण बताया था. उधर , उत्तर कोरिया ने एक बयान में शिखर वार्ता रद्द होने पर अफसोस जताया था और कहा था कि वह किसी भी समय वार्ता के लिए इच्छुक है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे बहुत अच्छी खबर बताया था. 

किम जोंग और ट्रंप की मुलाकात अब भी संभव

इस वजह से चमचमाती हैं दक्षिण कोरिया की सड़कें

कुलभूषण को भारत को नहीं सौंपेगा पाकिस्तान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -