अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा योजना बुलेट ट्रेन की तैयारियां जारी है. इस योजना का प्रतीक चिन्ह (लोगो) भी तैयार हो गया है, इसे जिस युवक ने बनाया है, उसकी लगन, मेहनत और समर्पण की सच्चाई से बहुत कम लोग वाकिफ हैं. आइये, आपको लोगो के पीछे का सच बताते हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के जिस छात्र चक्रधर आला ने बुलेट ट्रेन का लोगो बनाया है, वह 30 कोशिशों में नाकाम रहने के बाद 31 वीं कोशिश में लोगो बनाने में कामयाब रहा जिसे ज्यूरी ने पसंद कर लिया. चक्रधर अपने ही बने लोगो को देखने के लिए बेहद उत्साहित है. उन्होंने खुलासा किया कि लोगो को पास से देखने पर उसमें ट्रेन की आकृति भी नज़र आएगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ 14 सितंबर को अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी थी. ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई तक चलेगी. इस प्रोजेक्ट में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा. जिसे जापान की ओर से लगाया जाएगा, इसके लिए भारत को सिर्फ 0.1 फीसदी की ब्याज दर से कर्ज दिया जाएगा.
यह भी देखें