नई दिल्ली: हाल में पिछले दिनों दिल्ली के ललिता पार्क में एक टी-20 मैच में मोहित अहलावत नाम के खिलाडी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. विकेटकीपर बैट्समैन मोहित अहलावत ने 72 बॉल्स में 14 चौके और 39 छक्के लगाकर ट्रिपल सेंचुरी बनाकर इतिहास रच दिया था. किन्तु उनके इस दमदार पारी के पीछे का सच अब सामने आया है. जिसमे जमीनी हक़ीक़त कुछ और ही बया कर रही है.
बताया गया है कि जहा पर यह मैच खेला गया है वह स्थान पार्क के लिहाज से बड़ा है. लेकिन मैदान के हिसाब से छोटा है. इसकी सभी बाउंड्री बराबर नहीं हैं. आसपास रहने वालों के मुताबिक यहां मुकाबला दोनों छोर से भी नहीं होता. इस मैदान में सामने की बाउंड्री करीब 40 गज है. साइड की बाउंड्री 30 गज से भी कम है. जिसके चलते कोई भी बल्लेबाज आसानी से वहां पर बड़ी पारी खेल सकता है.
मोहित अहलावत 21 वर्ष के खिलाडी है, जो रणजी टीम से भी खेल चुके है. रणजी में अभी तक मोहित का हाईएस्ट स्कोर सिर्फ 4 रन है. और कुल 5 रन ही अभी तक वे बना सके है. तो सवाल यह भी खड़ा होता है कि आख़िरकार यह खिलाडी रणजी में क्यों न चल सका?.
टी-20 मैच में मोहित अहलावत ने सिर्फ सिक्स लगाकर 234 रन बनाए और चौकों की मदद से 56 रन बनाए. इसके साथ ही 20वें ओवर में मोहित ने 34 रन लिए. जिस टूर्नामेंट में मोहित ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई, वो मान्यता प्राप्त नहीं है. वही यह मुकाबला कोई क्लब या एकेडमी से सम्बंधित नही है. देखा जाये तो मैदान के इतने छोटे होने पर कोई भी बल्लेबाज इतने रन बना सकता है. जिसके कारण मोहित इतनी बड़ी पारी खेलने में सक्षम हुए.
IND vs BAN: भारत ने जीता मैच, 250 पर सिमटा बांग्लादेश
ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर मोदी और सचिन- सहवाग ने दी बधाई