हम आपको बता दें तुलसी के पत्ते गले की दिक्कतों के साथ-साथ पेट की दिक्कतों को भी दूर करता है। इसलिए आज हम आपको तुलसी के पेट से संबंधी फायदों के बारे में बता रहे हैं, जिससे कि आप आसानी से पेट, किडनी की दिक्कतों से निजात पा सकते हैं। तुलसी की पत्तियों के रस के लगातार सेवन से रात में कम दिखना जैसी बीमारियां दूर होती हैं, क्योंकि इसमें विटामिन ए की मात्रा अधिक मात्रा में होती है। आंखों के लिए तुलसी का रस दवा का काम करता है। साथ ही इससे आंखें ठीक होती हैं और तनाव कम होता है।
अब नहीं झेलनी होगी कम कद से होने वाली दिक्कत, ये उपाय करेंगे काम
खून में शुगर का स्तर होता है कम
आपको बता दें तुलसी की पत्तियों से घर पर ही काढा बनाकर पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है और इससे आपकी सुस्ती भी दूर रहती है। इसके सेवन से शरीर में हमेशा एनर्जी बनी रहती है और नई खून कणिकाएं बनने लगती है। तुलसी की पत्तियां खून में शुगर का स्तर कम करने में मदद करती है। यह ब्लड शुगर लेवल को कम कर डायबिटीज रोकने में सहायता करती है। वहीं तुलसी दिल के मरीजों के लिए भी लाभदायक होती है, क्योंकि इससे खून में कॉलेस्ट्रोल लेवल घटता है।
क्या आप जानते हैं पेप्टिक अल्सर के लक्षण, ऐसे करें बचाव
एसिडिटी में भी होता है फायदा
इसी के साथ हम आपको बता दें तुलसी के पत्ते एसिडिटी से भी राहत दिलाते हैं। तुलसी के पत्ते शरीर से टॉक्सिन्स को दूर करके एसिडिटी से जल्दी राहत दिलाते हैं। इसलिए रोज सुबह नियमित रूप से एक गिलास गुनगुने गर्म पानी के साथ 2-3 तुलसी का पत्ता चबाकर खाएं, ऐसा नियमित रुप से करने से गैस या एसिडिटी से राहत मिलती है।
तबियत बिगड़ने के बाद बहुत कमजोर हो गए सोनू निगम, वीलचेयर पर बैठे हुए आए नजर