आप सभी जानते ही होंगे कि धार्मिक पौराणिक ग्रंथों में तुलसी का बहुत महत्व माना गया है और जहां तुलसी का प्रतिदिन दर्शन करना पापनाशक समझा जाता है, वहीं तुलसी पूजन करना मोक्षदायक माना गया है. ऐसे में हिन्दू धर्म में देव पूजा और श्राद्ध कर्म में तुलसी आवश्यक मानी जाती है और तुलसी पत्र से पूजा करने से व्रत, यज्ञ, जप, होम, हवन करने का पुण्य प्राप्त हो जाता है. तो अब आइए आज जानते हैं तुलसी के पत्ते तोड़ते समय किन 3 मंत्र का जाप करने से सुख, समृद्धि और लाभ घर में आता है.
मंत्र-
- ॐ सुभद्राय नमः
- ॐ सुप्रभाय नमः
- मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।।
कहते हैं तुलसी को जल देते समय भी 1 मंत्र बोलना चाहिए जिससे घर में समृद्धि आती है.
वह मंत्र है - महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
कहते हैं घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा परिवार की पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और तुलसी पौधे को जल चढ़ाते हुए यह विशेष मंत्र बोला जाए तो समृद्धि का वरदान 1000 गुना बढ़ने लगता है.
जरूर छिदी होनी चाहिए लड़कियों की नाक, होते हैं बड़े फायदे
फटी जीन्स पहनते हैं तो छोड़ दें वरना..
सोमवार को इन मन्त्रों से करें भोलेनाथ को खुश, होगी हर मनोकामना पूरी