ईरानी विदेश मंत्री के सलाहकार बोले, इतने लोगों में फैल चुका है कोरोना वायरस का संक्रमण

ईरानी विदेश मंत्री के सलाहकार बोले, इतने लोगों में फैल चुका है कोरोना वायरस का संक्रमण
Share:

दुनिया के ताकतवर देशों में शामिल ईरान के विदेश मंत्री के सलाहकार होसैन शेखोलसलाम की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई है. एएफपी न्यूज एजेंसी के हवाले से न्यूज एजेंसी आइआइरएनए ने इसकी पुष्टि की. वर्ष 1979 में अमेरिकी दूतावास बंधक संकट में होसैन ने हिस्सा लिया था. ईरान इस वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है. वहां पर कम से कम 3 हजार 513 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हैं जबकि 107 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 6 लोग राजनेता और सरकारी आधिकारी थे.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि होसैन की मौत से पहले वहां के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ के सलाहकार थे. इसके अलावा सीरिया के पूर्व राजदूत रहे हैं. इसके अलावा वर्ष 1981 से 1997 में डिप्टी विदेश मंत्री भी रहे हैं.

इजरायल: साल में तीसरी बार हुए चुनाव, इस बार भी बहुमत से चुके बेंजामिन नेतन्याहू

अगर आपको नही पता तो बता दे कि शेखोलसैम वर्ष 1979 के ईरान बंधक संकट में शामिल छात्रों में से एक था.वर्ष 1978 में अमेरिकी समर्थित शाह के टॉप करने के नौ महीने से भी कम समय के बाद ईरानी छात्रों ने तेहरान में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोल दिया और 52 अमेरिकियों को बंधक बना लिया. इस दौरान उन्होंने वर्ष 1980 में वाशिंगटन को ईरान के साथ राजनयिक संबंधों को गंभीर बनाने के लिए प्रेरित किया. इन बंधकों को जनवरी 1981 में छोड़ दिया गया था. दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से ईरानी सरकार में कई उच्च अधिकारियों की जान ली है. इसमें मोहम्मद मिरमोहम्दी शामिल हैं.

ग्रीस और तुर्की सीमा पर प्रवासियों के बीच तगड़ा संघर्ष, राष्‍ट्रपति रेसेप तईप ने बोली ये बात

कोरोना वायरस के खतरे से सतर्क हुआ अमेरिका, भारी-भरकम राशि को किया मंजूर

मुशर्रफ की मौत की सजा पर SC में चुनौती, मिल सकती है फांसी से राहत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -