अगर आप अपनी डाइट पर प्रोपर ध्यान नहीं देंगे तो कमजोरी का शिकार हो सकते है. इसी कमजोरी के चलते हमें कई सारी बीमारियां घेर लेती है. ऐसे में हमे चाहिए की अच्छी डाइट लें जैसे कार्ब्स, प्रोटीन, विटामिन C, आयरन, फैट्स और कैल्शियम जैसे न्यूट्रिएंट्स वाले फूड्स का सेवन करें, ताकि हमारे शरीर को एनर्जी मिल सकें. आज हम आपको कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में बताएंगे, जिनका रोजाना सेवन करके आप अपने शरीर की कमजोरी को दूर कर सकते है-
1-रोजाना एक गिलास जूस पीएं. इससे शरीर को काफी एनर्जी मिलती है.
2-1 चम्मच शहद और 1 चम्मच हल्दी पाऊडर को मिला लें और रोजाना इसका सेवन करें. काफी एनर्जी मिलती है.
3-सुबह, शाम 1 केले के साथ दूध का गिलास पीने से शरीर को ताकत मिलती है. साथ ही थकान दूर रहती है.
4-अनार के साथ-साथ उसके छिलके काफी फायदेमंद होते है. अनार के छिलको को पीसकर पाऊडर बना लें. उस पाऊडर को रोजाना सुबह-शाम रोजाना 1 चम्मच लें.
5-इसके लिए 4-5 छुहारे, 2-3 काजू और बादाम को लेकर एक गिलास दूध में उबालें. इसमें थोड़ी सी शुगर मिलाकर रोजाना सोने से पहले लें.
6-आंवले के पाऊडर में मिश्री मिलाकर मिलाएं. रोज रात को सोने से पहले 1 चम्मच लें. इससे शरीर को एनर्जी मिलती है.
7-एक गिलास दूख में एक चौथाई दालचीनी पाऊडर और शहद मिलाकर लेने से शरीर ताकतवर रहता है. साथ ही शरीर की थकान दूर रहती है.
स्वस्थ शरीर के लिए करे अलसी का सेवन
ये जूस करते है पेट की सभी समस्याओ का समाधान
अब चेहरे की जगह बालो में लगाए मुल्तानी मिटटी