आप सभी को बता दें कि इन दिनों टीवी शो ''कृष्णा चली लंदन'' खूब पॉपुलर हो रहा है और इस शो में आने वाले ट्विस्ट ने सभी को हैरान किया है. वहीं इन दिनों शो में करन वोहरा की एंट्री होने वाली है जो शो में वीर का किरदार निभाने वाले हैं. जी हाँ, आप सभी को बता दें कि वीर एक यंग नो-नॉन्सेंस डॉक्टर है और वीर कृष्णा का प्रफेसर भी है जो डॉक्टर बनने की राह में कृष्णा के लिए मुसीबतें खड़ता है. इस मामले में बात करते हुए करन ने बताया, 'डॉ वीर यंग, नो नॉन्सेंस डॉक्टर है जो कि लंदन मेडिकल कॉलेज के कार्डियॉलजी डिपार्टमेंट का हेड है.'
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ''वीर ने ब्रिटिश कल्चर पूरी तरह अपना लिया है. वह अपने भारतीय मूल्यों से एकदम दूर जा चुका है.'' आप सभी को यह भी बता दें कि करन पहली बार स्क्रीन पर डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं और उन्होंने इसका टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया.. इस मामले में करन बताते हैं कि ''किस चीज ने उन्हें इस किरदार की ओर आकर्षित किया.''
जी हाँ, उन्होंने कहा, 'मुझे इस किरदार में जिस बात ने सबसे ज्यादा इंट्रेस्ट जगाया वह है इसके अलग-अलग रंग और जीवन की अलग सोच. टीवी इंडस्ट्री में नया होने की वजह से मुझे किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है.' आप सभी को बता दें कि करन कई शोज में काम कर चुके हैं जो हिट और सुपरहिट रहे हैं.
दानिश की मौत के सदमे से अब तक नहीं उभर पाई उनकी बेस्ट फ्रेंड, रो-रो कर हुआ बुरा हाल
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में ख़ास भूमिका निभाने जा रहीं हैं प्रियंवदा कांत
इंटिमेट सीन शूट करते समय रियल में सेक्स करने लगी थी यह अभिनेत्री!