नई दिल्ली: 31 अक्टूबर 1984 के दिन देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की खबर दूरदर्शन की जिस एंकर ने पढ़ी थी, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही के दिनों में जमकर वायरल हो रहा है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह मशहूर न्यूज एंकर सलमा सुलतान का है।
अब सलमा सुलतान ने उस वाकये और खबर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने उस दौरान किस तरह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या की खबर को टीवी पर पढ़ा था। इस वीडियो को कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने रिट्वीट किया है। वह बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की अभिनेत्री भी हैं। न्यूज एंकर सलमा सुलतान वायरल वीडियो में बता रही हैं कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या की खबर ने देश को झकझोर कर रख दिया था।
उस दिन को याद करते हुए वे बताती हैं कि, "मुझे नहीं समझ आ रहा था कि वो न्यूज मैं किस तरह पढूंगी। इस खबर के बाद मेरे आंसू नहीं रूक रहे थे, किन्तु उसी स्थिति में मुझे कैमरे का सामना करना पड़ा।" आपको बता दें कि तीन बार देश की पीएम रहीं इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Salma Sultan reading News of assassination of Prime Minister #IndiraGandhi 31st October 1984 at 8.00 p.m. pic.twitter.com/kJ3E9ugE29
— Indira Gandhi (@indira_gandhi1) October 31, 2019
नवंबर महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
इस म्यूज़ियम में पायी जाती है अजीबो गरीब चीजें, जानकार उड़ जायेंगे होश
एक और कीर्तिमान बनाने से महज 8 रन पीछे रोहित शर्मा, पहले टी 20 में कर सकते हैं धमाल