2008 के नटखट श्री कृष्ण, 2017 में अब जाकर मिले...

2008 के नटखट श्री कृष्ण, 2017 में अब जाकर मिले...
Share:

आपको बता दे की टीवी की दुनिया में जब धृति भाटिया कृष्ण के किरदार में नजर आए, तो लोगों को लगा जैसे साक्षात कृष्ण का बालरूप में छोटे परदे पर उतर आया है. मगर किसी ने सोचा भी नहीं था कि टीवी शो 'जय श्री कृष्णा' में दो साल के कृष्ण की भूमिका में दिखने वाला यह कृष्ण असल में एक लड़की थी. इसके बाद धृति 'माता की चौकी' में छोटी दुर्गा के किरदार में नजर आईं. माइथोलॉजिकल रोल्स से अलग वह टीवी सीरियल 'प्यार को क्या नाम दूं' में बबली का किरदार भी कर चुकी हैं.

आपको बता दे की 2008 में 'जय श्री कृष्ण' में भगवान कृष्ण का रोल कर चुकीं धृति भाटिया अब 11 साल की हैं. जिस वक्त उन्होंने कृष्ण का रोल किया था, तब वे महज ढाई साल की थीं. शो की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग काफी हो गई थी. यहां तक कि कई लोग तो उन्हें रियल कृष्ण मानने लगे थे.

खुद धृति ने इस बात का खुलासा बातचीत में किया. - बकौल धृति, "शो के वक्त मैं बहुत छोटी थी. लेकिन मुझे याद है कि कैसे लोग भक्ति भाव से सेट पर आते थे. वे मुझे असल भगवान की तरह ट्रीट करते थे. ईमानदारी से कहूं तो आज भी मुझसे कई फैन्स पूछते हैं कि कहीं मैं सच में भगवान कृष्ण तो नहीं हूं (हंसती हैं)."

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -