भारत की जानी मानी दो पहियां वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक अकुला 310 को पहली बार साल 2016 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। जानकारों की मानो तो इसे इस साल के मध्य तक यानि जून माह तक भारत में लांच किया जा सकता हैं। आइए जाने इसकी खासियत,
खासियत-
1.कंपनी इस बाइक के साथ एबीएस और वाईकेबी संस्सेपशन दे सकती है।
2.टीवीएस ने आरटीआर300 को नए लुक के साथ पेश किया है।
3.यह बाइक अपाचे आरटीआर का 300 मॉडल है, जिसे अकुला नाम दिया गया है।
4.इस बाइक को कार्बन फाइबर पार्ट्स से बनाया गया है जिससे ये हल्की हो जाती है।
5.अकुला 310 कॉन्सेप्ट बाइक में 313सीसी का सिंगल सिलेंडर दिया गया है।
6.यह बाइक 9500 आरपीएम पर 33.4 बीचपी की पॉवर देती है और 7500 आरपीएम पर 28 एनएम टार्क जनरेट करती है।
7.टीवीएस अकुला में 6-स्पीड ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है। प
8.माइलेज की अगर बात करें तो यह बाइक 36 केएमपीएल देगी।
9.इस बाइक की कीमत 1.5 से 1.8 लाख के बीच में हो सकती है।
भारत में सिर्फ 30 पर्सेंट रीकॉल्ड डीज़ल कारों को ठीक कर पाई है फॉक्सवैगन
ये ट्रक सिर्फ 4 घंटों में हो जाता है तैयार, जाने कैसे?
टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक बसों का पहला परीक्षण किया शुरू
ये है महिन्द्रा की नई ट्रैक्टर जिवो, जाने कीमत