वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी नई अपाचे 310 scr को ऑफ रोड सेंट्रिक मशीन के तौर पर पेश कर दिया है। आपको बता दे कि इस बाइक को ऑबेर्डन बेज्जी ने डिजाइन किया है। टीवीएस अपाचे 310 SCR कॉन्सेप्ट ऑफ-रोड सेंट्रिक टायर के साथ फ्रंट फेंडर की तरह ही आकर्षक लुक देता है। टेल सेक्शन में शार्प डेविल हॉर्न शेप्ड टेल लैंप लगाया गया है। हालांकि अभी तक TVS की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है।
इस बाइक के पावर की बात की जाए तो बाइक में BMW G310R वाला 313 cc सिंगल सिलेंडर, लक्विड कूल्ड मिल इंजन लगा है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 9,500 rpm पर 34bhp की पावर और 7,500 rpm पर 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा इसमे बेहतरीन फीचर्स मौजुद होगें, टीवीएस अपाचे 310 SCR कॉन्सेप्ट में अपसाइड डाउन फोर्क्स अप फ्रंट और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में स्टबी ऑफ रोड सेंट्रिक टायर लगाए गए हैं। आपको बता दे कि TVS अकूला में भी BMW G310R वाला इंजन लगा है जो कि 34 bhp का पावर और 28 Nm का टॉर्क देता है।
लैम्बॉर्गिनी की एवेंटाडोर एस कार बनी भारत की दूसरी सुपरकार, जानिए इसकी कीमत
टाटा की पहली स्पोर्ट्सकार हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत