दो पहिया वहां निर्माता कंपनी टीवीएस की सबसे चर्चित और लोकप्रिय बाइक अपाचे का नया अवतार, TVS Apache RR 310 जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. इस बाइक का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार, इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गयी है. ये बाइक भारत में 6 दिसंबर को लॉन्च की जानी है. ये बाइक दो रंग, लाल और नीला में उपलब्ध होगी.
TVS Apache RR 310S में 313सीसी का वही सिंगल सिलिंडर DOHC लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो बीएमडब्ल्यू ने G310R बाइक में दिया है. यह इंजन 9,500 आरपीएम पर अधिकतम 33.5 BHP क पावर और 7,500 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरट करने में माहिर है. इस बइाक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. TVS Apache RR 310S को भारत में सम्भवता 1.8 लाख रुपये से 2 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किये जाने की उम्मीद है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें टि्वन प्रॉजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी टेल लैम्प्स दिए गए है. इसमें बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है.स्पॉर्टी लुक वाली इस बाइक में टीवीएस ने राइडिंग पोजिशन को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है. वहीं इस बाइक का बैक पोर्शन उठा हुआ है. इसमें स्पिलट सीटें दी गयी है.
ट्रायम्फ और बजाज की दोस्ती रॉयल एनफील्ड को पड़ सकती है भारी
भारतीय बाजार में दस्तक देने आ रही 'Bonneville Speedmaster'
ट्रैफिक से निपटने के लिए सिंगापूर सरकार ने उठाया बड़ा कदम