TVS मोटर्स का सबसे पॉपुलर और भरोसेमंद स्कूटर Jupiter को BS 4 इंजन के साथ दो नए कलर्स में दिल्ली में पैश किया, इसकी कीमत 49666 रुपये ( एक्स-शोरूम, नई दिल्ली ) है, TVS के इस स्कूटर को अब आप जेड ग्रीन और मिस्टिक गोल्ड वाले दो कलर वेरिएंट ले पायेगे, इसके बेहतरीन फीचर की बात करे तो:
नए स्कूटर में ऑटो हेडलैंप ऑन (AHO ) सिंक बैकिंग सिस्टम (SBS )भी दिए गए है, जो राइडर्स के लिए काफी फायदेमंद है, SBS एक सेफ्टी फीचर है, जो रियर ब्रेक लगते ही है फ्रंट ब्रेक को ऑटोमेटिकली एक्टिव कर देता है,पहले यह फीचर ZX रेंज में आता था, लेकिन अब यह बेस वैरिएंट में भी मौजूद है, कंपनी का कहना है कि, सन 2013 में TVS जुपिटर के लांच के बाद इसके 1.50 मिलियन कस्टमर बन चुके है,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
TVS ने अपाचे 310 SCR का कॉन्सेप्ट पेश किया, जानें खासियत
टीवीएस अपाचे का आरटीआर 200 एफआई का पढ़े रिव्यू
आखिर क्यों आई TVS मोटर की बिक्री में गिरावट
जानिए फरवरी में होंडा मोटरसायकल और स्कूटर की बिक्री का आकड़ा