भारत की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी TVS ने NTorq 125 को BS6 मानकों के अनुरूप करके फरवरी 2020 में लॉन्च किया और इसकी कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले 9,980 रुपये ज्यादा बढ़ाई गई. हालांकि तीन महीनों बाद अब कंपनी ने अपने इस BS6 स्कूटर की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी की है. BS6 TVS NTorq 125 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 910 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है. TVS NTorq 125 के ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 66,885 रुपये हो गई है, जबकि पहले 65,975 रुपये थी. NTorq 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत अब 70,885 रुपये हो गई है, जबकि पहले 69,975 रुपये थी. वहीं, रेस एडिशन वेरिएंट की कीमत अब 73,365 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 72,455 रुपये थी. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं.
BS6 Suzuki Gixxer SF 250 और KTM 250 Duke में से कौन सी बाइक है दमदार, जानें तुलना
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि TVS NTorq में अब कंपनी ने 124.8cc फ्यूल-इंजेक्टेड BS6 मानकों से लैस इंजन दिया है. यह इंजन सममान 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर में अंतर सिर्फ इतना है कि इसकी पीक पावर अभ 7000 rpm पर 500 revs पहले ही मिल जाता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, एक बड़ा Catcon और बड़ा 5.8 लीटर फ्यूल टैंक दिया है, जो कि अब 0.8 लीटर ज्यादा हो गया है और इसी वजह से इसका वजन 1.9 किलोग्राम ज्यादा हो गया है. BS6 NTorq का वजन 118 किलोग्राम है.
इस ब्रांड की बाइक खरीदने पर ग्राहक को मिल रहा खास फाइनेंस
अगर आपको नहीं पता तो बता दे कि TVS ने भारतीय बाजार में 2020 BS6 TVS Radeon की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है. 2020 BS6 TVS Radeon की कीमत में 750 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. अब इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपये हो गई है. 2020 BS6 TVS Radeon में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7350 rpm पर 8 bhp की पावर और 4500 rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डाइमेंशन की बात करें तो TVS Radeon BS6 की लंबाई 2025 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीलबेस 1265 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm, कर्ब वेट 116 किलो (ड्रम) और 118 किलो (डिस्क) और फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर है.
कोरोना संक्रमण में इस बाइक निर्माता कंपनी ने धड़ल्ले से बेची बाइक्स
Honda CD 110 Dream BS6 को बाजार में मिल रही कड़ी टक्कर, ये है
खास फीचर्स2020 BS6 TVS Radeon की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, जानिए अन्य विशेषता