Ntorq 125 स्कूटर का ड्रम ब्रेक वर्जन TVS मोटर कंपनी ने डीलरशिप्स पर रोल आउट कर दिया है. TVS Ntorq 125 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Honda Activa 125 से है. Activa 125 भारत में एक लोकप्रिय स्कूटर होने के साथ बेस्ट सेलिंग स्कूटर भी है. इन दोनों ही स्कूटर्स की स्टाइल और परफॉर्मेंस युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है. आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम दोनो स्कूटर की तुलना करके आपकी पंसदीदा वाहन को सिलेक्ट करने मे मदद करें
हीरो की ये बाइक या स्कूटर मात्र 2000 रु में लाए घर
कंपनी ने पावर के लिए Honda Activa 125 में 124.9सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया है. इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.54Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन V-Matic ट्रांसमिशन से लैस है.Honda Activa 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है. वहीं, इसके रियर में स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक टाइप दिया है.Honda Activa 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर ड्रम/190 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक दिया है. इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है.Honda Activa 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 60,347 रुपये है. वहीं, इसके ड्रम अलॉय ब्रेक वेरिएंट की कीमत 62,284 रुपये है. डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,733 रुपये कंपनी ने तय की है.
भारतीय बाजार में ये बाइकें जल्द होगी पेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पावर के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, OHC इंजन TVS Ntorq 125 में दिया गया है. इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. TVS Ntorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है. वहीं, इसके रियर में गैस फिल्ड हाईड्रॉलिक टाइप स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर दिया है. TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है. TVS Ntorq 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये है, जो कि फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन से मौजूदा कीमत 1648 रुपये कम है.
Hero Pleasure 2019 होगी शानदार, ये है लॉन्च डेट्
TVS Apache RTR 160 4V इस ब्रांड की बाइक से कितनी है दमदार, जानिए