स्कूटर निर्माण के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखने वाली TVS ने अपनी स्कूटी TVS Scooty Pep + को नए अवतार में पेश किया है. कंपनी ने इसके मैट वर्जन में 2 नए कलर ऑप्शन को शामिल किया है. भारत में टीवीएस के टू-व्हीलर व्हीकल काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं आइए जानते है. इन नए बदलावों के बाद TVS Scooty Pep + कैसी लग रही है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
मात्र 6999 रु में CB Honda 160R लाएं घर, अभी उठाएं इस दिवाली ऑफर का लाभ
अगर बात करें इंजन और पावर की तो TVS Scooty Pep + में 87.8cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-कूल्ड इकोट्रस्ट इंजन दिया गया. जो 4.9 PS की पावर और 5.8 Nm का टार्क जनरेट करता है. इंजन को टॉर्क कन्वर्टर के साथ CVT में रखा गया है.
Hero और Yamaha ने बाजार में पेश की ये शानदार ई-साइकिल, कीमत उड़ा देगी होश
प्राप्त जानकारी के अनुसार TVS Scooty Pep + में मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, अंडर सीट स्टोरेज हुक, डीआरएल और ऑपन ग्लव्स बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर में 3 डी लुक, फ्रैश ग्राफिक्स और एक प्रीमियम सीट दी गई है. इसके अलावा इस स्कूटर को कंपनी की पेटेंटेड 'इजी' स्टैंड टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है, जिससे व्हीकल को सेंटर स्टैंड पर लाने में लगने वाला एफर्ट 30 फीसद तक कम हो जाता है.TVS Scooty Pep + के दो नए कलर ऑप्शन कोरल मैट और एक्वा मैट हैं. इससे पहले टीवीएस स्कूटी पेप + रिवीविंग रेड, ग्लिटर गोल्ड, फ्रॉस्टेड ब्लैक, विवेस्टिंग पर्पल, नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन और प्रिंसेस पिंक जैसे 7 कलर थीम में उपलब्ध थी.TVS Scooty Pep + के नए मैट वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 44,322 रुपये है. टीवीएस की ये स्कूटी बाजार में मौजूद अन्य सभी स्कूटर्स के मुकाबले काफी कम कीमत में उपलब्ध है.
भारत में सबसे सस्ती बाइक मे शामिल है Bajaj CT 100, कीमत उड़ा देगी होश
इस दिन KTM 790 Duke होगी लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन
हर बाइक लवर्स की Bajaj Dominar 400 है पंसदीदा बाइक, कीमत में हुई इतनी बढ़ोत्तरी