इन दिनों बाजार में एक से बढ़कए एक दोपहिया वाहन दस्तक दे रहे हैं, इसी क्रम में अब TVS भी एक शानदार बाइक को लॉन्च करने ले लिए तैयार है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस जल्द ही भारत मे अपनी पहली क्रूजर बाइक ज़ेप्पलीन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. यह बाइक एक हाइब्रिड बाइक होगी जो पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने में सक्षम है. आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ बातें...
-इस बाइक में 220cc का इंजन आपको देखने को मिलेगा जो अधिकतम 21.8bhp का पावर 20 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करने में सक्षम है.
- साथ ही इसमें आप एक 1200 वाट की मोटर भी पाएंगे. जो 48 वाल्ट की लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी से जुड़ी रहेगी.
- आपको यह भी बता दें कि इस बाइक का माइलेज 40 किमी/लीटर तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. जो एक क्रूजर बाइक के हिसाब से बेहद अच्छा है.
- खबरें मिली है कि यह बाइक स्पोक व्हील्स से लैस हो सकती है.
-इस बाइक में फुल एलईडी लाइट देखने को मिलेगी. साथ ही यह बेहद आरामदायक टेलेसकॉपिक फ्रंट सस्पेंशन से भी यह बाइक लैस होगी.
यह भी पढ़ें...
कीमत छोड़िए अपने लुक से ही आपका माथा घूमा देंगी ये बाइक्स...
बुलेट भी शरमा जाती है बजाज की इस बेहतरीन गाड़ी के आगे, फीचर्स देते हैं मात
80 ,90 या 100 रु तक भी पहुंच जाए पेट्रोल के दाम ,ये स्कूटर माइलेज में है सबके बाप
मिलिए SUZUKI की इस धांसू बाइक से, इस दिन हो रही है ग्रैंड एंट्री
HONDA ने पाया नया मुकाम, भारत से 20 लाख टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट