बॉलीवुड के मिस्टर खिलाडी अक्षय कुमार की पति और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने करवाचौथ के मौके पर एक ट्वीट करते हुए कहा था की 'इसे रखने का कोई फायदा नहीं है.'. जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
बुधवार को ट्विंकल खन्ना द्वारा अपने ट्वीटर अकाउंट से पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आजकल 40 की उम्र तक आते-आते हो सकता है, आप दूसरी शादी करने जा रही हों, सो, व्रत रखने का क्या फायदा है... अब पुरुषों की इतनी लंबी उम्र की ज़रूरत ही नहीं है..."
गुजरे ज़माने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल के इस ट्वीट पर लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर कई सवाल किये गए. जहाँ एक व्यक्ति ने उनसे पूछते हुए लिखा, "क्या होगा, अगर यह (करवाचौथ का व्रत) काम करता हो, और वह (पति) इसीलिए मर जाए, क्योंकि आपने व्रत नहीं रखा... आशावाद और सकारात्मक सोच का अभाव है..."
ट्विंकल ने इस सवाल का जवाब भी बड़े ही बेबाक अंदाजमें देते हुए लिखा, "यह भी एक संभावना है, इसलिए मैंने लंबी उम्र के आंकड़े चेक किए... 100 देश ऐसे हैं, जहां पुरुष किसी के भी व्रत रखे बिना भारतीय पुरुषों से ज़्यादा जीते हैं..."
Video : इन मूर्तियों में झलकती है 'अली और नीनो' की प्रेम कहानी