संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर देशभर में जोरो-शोरो से विरोध हो रहे है. भंसाली सहित फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी करणी सेना और अन्य पार्टियों द्वारा धमकी मिली है. हाल ही में हरियाणा भाजपा के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरज पाल अम्मू ने दीपिका और संजय लीला भंसाली के सिर काटने वाले को 10 करोड़ रूपए देने का ऐलान दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर रणवीर सिंह ने फिल्म के पक्ष में कही बातें वापिस नहीं ली तो वे उनकी टांगे तोड़कर हाथ में दे देंगे.इस विवाद में अब कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पद्मावती का सपोर्ट किया है.
The nation wants to know-Is this 10 cr beheading fee inclusive of GST? https://t.co/sSlKJKmlYt
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) November 19, 2017
इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अमु के बयान पर चुटकी ली है. ट्विंकल ने ट्वीट कर कहा कि- "देश ये जानना चाहता है कि इन 10 करोड़ रुपए पर भी जीएसटी लगा है क्या." ट्विंकल के इस ट्वीट पर साढ़े तीन हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया साथ ही कई यूज़र्स ने इसका जमकर मजाक भी उड़ाया. ट्विंकल ने एक और ट्वीट कर कहा था कि, "मैं आशा करती हूं कि 'पद्मावती' सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो, यही ऐसे लोगों के लिए मुंह तोड़ जवाब होगा जो तरह की धमकियां दे रहे हैं."
And as far as #Padmavati is concerned I wish it is the biggest hit ever as that would be the befitting rejoinder to all these loony threats!
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) November 19, 2017
बता दे पहले फिल्म 'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म इतने विरोधो को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है. हालाँकि अब तक फिल्म की तय रिलीज़ डेट की कोई घोषणा नहीं हुई है.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
मानुषी छिल्लर ने शशि थरूर को दिया मुँह तोड़ जवाब
क्या आपने देखा मलाइका का शानदार Pole Dance
Bigg Boss 11: नफरत करने वालों को बेनफ्शा ने दिया करारा जवाब