जीवन में जब भी कुछ अच्छा या बुरा होने वाला होता है उससे पहले ही हमारा शरीर इसके संकेत देता है.व्यक्ति के अंगों का फड़कना भी इसमें शामिल है. कई लोग अंगों के फड़कने को बुरा संकेत मानते हैं, लेकिन यह हमेशा बुरा नहीं होता. समुद्र शास्त्र के अनुसार शरीर के कुछ खास अंग जीवन में होने वाले कुछ शुभ होने का संकेत भी देते हैं. जानते हैं वे अंग कौन से हैं.
सिर : यदि आपका सिर फड़कता है तो समझ लीजिए आपको जल्द ही जमीन या मकान का लाभ मिल सकता है यानी जमीन या मकान खरीदने की योजना बनेगी और आप सफल होंगे. सिर के आगे का भाग फड़कने से नौकरी में प्रमोशन मिले या मान सम्मान भी मिलता है.
बाजू : यदि आपके बाजू का मध्य भाग फड़क रहा है तो यह धन लाभ का अच्छा संकेत माना गया है. आपको निकट भविष्य में किसी स्रोत से अच्छा धन लाभ हो सकता है.
हाथ : यदि आपके हाथ फड़कने लगे हैं तो यह आपको कहीं से धन मिलने का संकेत है और आप धनवान बनने वाले हैं.
छाती : छाती का फड़कना जीत का संकेत माना जाता है. इसका मतलब यह है कि आप जल्द ही किसी कार्य में सफल होने वाले हैं.
नाभि : नाभि के फड़कने से जल्द ही किसी यात्रा के दौरान लाभ होने की संभावना बताई गई है .
पैर : पैर के नीचे हलचल होने का संकेत है कि आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकती है.
दायीं आंख : दायीं आंख की ऊपरी पलक लगातार कई दिनों से फड़कना किसी खुश खबरी या धन लाभ का संकेत हो सकता है.
दायीं हथेली: दायीं हथेली का फड़कना बहुत ही शुभ माना गया है. यह धन का लाभ भी संकेत है. लेकिन बायीं हथेली का फड़कना नुकसानदायक माना गया है.
यह भी देखें
मनचाही दुल्हन पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप
वास्तु के यह उपाय दूर करते हैं नकारात्मक ऊर्जा