हाल के दिनों में ट्विटर की वेबसाइट पर कई बदलाव देखने को मिले है. इनमे ट्वीट कैरेक्टर्स की संख्या बढ़ाना सबसे बड़े बदलाव के रूप में देखा जा सकता है. वहीं इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसी फोटो शेयरिंग साइट्स भी अपने फीचर्स को लगातार अपडेट कर रही है. अभी हाल ही में इन दोनों वेबसाइट्स ने 'स्टोरीज' फीचर ऐड किया था. अब उसी की एवज में ट्विटर ने 'मोमेंट्स' फीचर जारी किया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुचाबिक, फेसबुक ने अपना ये 'मोमेंट्स' फीचर पहले ट्विटर के सहयोगी और विभिन्न ब्रांड्स जैसे चुनिंदा यूजर्स के लिए ही जारी किया था हालांकि अब इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. ये नया फीचर आपकी प्रोफाइल में एक अलग टैब के रूप में दिखता है. इस मौके पर ट्विटर इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, 'पहले 'मोमेंट्स' फीचर जहां चुने हुए सहयोगियों को ही उपलब्ध था, अब सभी यूजर्स 'मोमेंट्स' को बना सकते हैं और साझा कर सकते हैं.'
आपको बता दें कि 'मोमेंट्स' केमाध्यम से आप ट्विटर पर सबसे अच्छे ट्वीट्स व जानकारी आसानी से ढूंढ सकते है.कंपनी का कहना है कि, 'लोग ट्विटर या ट्विटर लाइट पर एक्सप्लोरर टैब में जाकर उन स्टोरीज को प्राप्त कर सकते हैं जो हर रोज ट्विटर पर प्रकाशित होती रहती है.'
मोटोरोला ने भारत में लांच किए 3 नए मोड्स
24 घंटे बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुआ LG Gram लैपटॉप
किसी भी स्मार्टफोन में ऐसे लें स्क्रीनशॉट
फेसबुक मैसेंजर में ऐड हुआ ये मजेदार फीचर