हालही में खबर मिली है कि ब्लूमबर्ग के साथ जुड़ जाने के बाद अब ट्विटर 24 घंटे का खबरों का वीडियो चैनल लॉन्च करने जा रहा है. इन दोनों कंपनियों ने इस बात कि घोषणा एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में की है.
बताया जा रहा है नया वीडियो चैनल ब्लूमबर्ग की वैश्विक संपादकीय और समाचार संकलन क्षमताओं और ट्विटर की डिजिटल ताकत को साथ लाएगा. अंतर्राष्ट्रीय खबरों की माने तो सूचना सेवा के संस्थापक और न्यूयार्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग और ट्विटर के कार्यकारी प्रमुख जैक डोरसे ने न्यूयार्क में संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की है.
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि यह वीडियो चेंनल इस साल के अंत तक यह शुरू कर दिया जाएगा. वही ब्लूमबर्ग मीडिया के मुख्य कार्यकारी जस्टिन स्मिथ ने कहा, फिलहाल जो उपलब्ध है, आज का वैश्विक उपभोक्ता उससे कहीं ज्यादा चाहता है और उसकी उससे ज्यादा की जरूरत है.
हार के बाद किंग खान ने की वॉर्नर की तारीफ
अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है : वीरेंद्र सहवाग
कश्मीर यह बेटी भारत के लिए कुछ करना चाहती है