पटना: बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का अकाउंट ट्वीटर ने लॉक कर दिया है. दरअसल रोहिणी ने बहुत समय से बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसके बाद शुक्रवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रोहिणी की शिकायत ट्विटर से कर दी थी.
जिसके बाद से ही रोहिणी का ट्विटर अकांउंट लॉक कर दिया गया है. शनिवार को उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल सुशील मोदी ने सवाल किया था कि तेजस्वी प्रसाद यादव को सरकारी आवास की जगह पटना में अर्जित मकानों में से किसी को कोविड अस्पताल बनाना चाहिए था, जहां गरीबों का मुफ्त में उपचार होता. सुशील मोदी ने कहा था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें MBBS डॉक्टर हैं. कोरोना महामारी के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं.
सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए जो सवाल किए थे. उस पर जवाब देते हुए रोहिणी ने कहा कि ये तो आपकी किस्मत अच्छी थी कि हम वहां पर नहीं थे. इसके बाद से ही सुशील मोदी ने ट्विटर से रोहिणी की शिकायत की थी. बता दें कि इससे पहले बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने 01, पोलो रोड स्थित सरकारी बंगले को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया था.
Twitter account of one of very vocal female member of Lalu’s family has been locked by Twitter for using abusive & derogatory language against me.@News18Bihar @ZeeBiharNews @ABPNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 21, 2021
गृह मंत्रालय का बड़ा आदेश- शुभेंदु अधिकारी के भाई और पिता को Y सिक्योरिटी
वीडी सतीशन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केरल विधानसभा में कांग्रेस ने बनाया विपक्ष का नेता