Twitter के नए साल का तोहफा, ट्विटर 2017 न्यू फीचर अपडेट क्या होंगे ?

Twitter के नए साल का तोहफा, ट्विटर 2017 न्यू फीचर अपडेट क्या होंगे ?
Share:

ट्विटर के दीवाने  काफी उत्साह से , जैक डॉर्सी सीईओ ऑफ़ ट्विटर से 2017  के ट्विटर अपडेट के तोहफे कि उम्मीद लगाए बैठे है, करोडो यूजर वाली सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग  वाली यह वेबसाइट ट्विटर ने काफी लंबे समय से अपने न्यू फीचर को लांच नहीं किया है , जैक डॉर्सी  ने दिसम्बर 2016  में अपने एक ट्वीट से अपने तमाम ट्विटर लवर्स से उनके पोर्टल के अपडेशन  में क्या परिवर्तन किया जाय और क्या नहीं इस पर राय मांगी थी .. तो जो सबसे ज्यादा बार रिपीट होने वाली रिक्वेस्ट या निवेदन था,

ट्विटर के कई प्रशंसक कि माने तो उन्होंने रिक्वेस्ट किया कि ट्विटर में एडिट फीचर केवल विशेष  अकाउंट धरियो को मिले लेकिन  ट्विटर के  सीईओ ने इस बात को स्वीकारने से मना किया वो जो भी परिवर्तन ट्विटर में लेके आएंगे  वो सभी यूज़र्स के लिए एक जैसा होगा. हलाकि  कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी और उनकी कंपनी ट्विटर के द्वारा ऐसी  कोई सुचना  नहीं है कि वो कब ऐसे फीचर को लांच करेगी , क्योकि इसको लंच करने से पहले काफी विवाद और दाव पेच हो सकते है .

न्यू  फीचर में 140  वर्ड्स ट्वीट करने वाले की ID भी काउंट होगी ,

इसके अलावा रिप्लाई में अगर आप ट्वीट करेगे तो शायद रिप्लाई करने वाले यूजर कि id 140  वर्ड्स में काउंट नहीं होंगी

 नए फीचर में आपको फोटो ,ग्राफ़िक्स , GIF , और विडियो अटैच्ड करने के बाद भी 140  वर्ड्स मिल सकते है 

साथ ही साथ ट्विटर एडिट का ऑप्शन भी मिले गया पर वो एडिट कि हिस्ट्री सेशन को रखेगा .

आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े .

असभ्य कमेंट, गाली लिखने पर ट्विटर पर अकाउंट लॉक

gmail पर मिली, अब 50MB फाइल ट्रांसफर की आजादी

अब जीमेल पर यूनिक फाइल फॉर्मेट ब्लॉक

पार्ट 2 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !!

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -