बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने भी फर्जी खातों के खिलाफ अपनी जंग और तेज कर दी है. ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि चुनाव की पवित्रता की सुरक्षा के लिए अब वह अनपेक्षित और दुर्भावनापूर्ण व्यवहार प्रदर्शित करने वाले खाते भी डिलीट करने जा रहा है.
शुरू हुई XIAOMI के इन दो फ़ोन की सेल, आप उठा सकते है 10 हजार रु तक का फायदा
आपको बता दें कि जिस प्रकार ट्विटर ने इन खतों को हटाने के लिए अपनी रणनीति तेज की है. उसी प्रकार इस प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी करने वाले अपनी रणनीति तेजी से बदल रहे हैं. ऐसे में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का कहना है कि वह नवंबर में होने वाले अमेरिका के मध्यावधि चुनाव से पहले फर्जी खातों की पहचान के नियमों का विस्तार करने जा रहा है. ट्विटर के उपाध्यक्ष डेल हार्वे ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, चुराए गए एवेटर फोटो लगे फर्जी अकाउंट या किसी की कॉपी प्रोफाइल, जिसमें इसकी गलत लोकेशन बताना शामिल है, को ध्यान में रखकर हम यह निर्धारित करते हैं कि वह खाता असली है या फर्जी.
जानिए एक WhatsApp अकाउंट को 2 स्मार्टफोन में कैसे चला सकते हैं ?
वही इधर दूसरी ओर यूरोपीय संघ ने फेसबुक हैकिंग पर मंगलवार को चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे 50 लाख यूरोपीय नागरिक प्रभावित हुए हैं. यूरोपीय संघ की न्यायिक एवं उपभोक्ता मामलों की आयुक्त वेरा जोउरोवा नेबताया कि, यह प्रबंधन से सवाल है, क्या चीजें उनके नियंत्रण में हैं? कंपनी का आकार चीजों को प्रबंधित करना मुश्किल बना देता है.
यह भी पढ़ें...
कौड़ियों के दाम बिक रहे हैं आप और आपका FACEBOOK लॉग-इन पासवर्ड
Facebook ने की इंस्टाग्राम के नए Head की घोषणा
ONEPLUS 6 यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फ़ोन को मिला यह दमदार अपडेट