आज के समय में दुनियाभर की तमाम टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया कंपनियों के लिए भारत आज एक बहुत बड़ा बिजनेस है. इस स्थिति में ये कंपनियां भारत में अपनी सेवाओं में कोई कमी नहीं करना चाहती हैं और ट्विटर भी पिछले लम्बे समय से यह काम कर रही हैं, लेकिन वह इसमें सफल नही हो पा रही है.
बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से Twitter भारत के लिए नए हेड की तलाश में है. लेकिन उसकी यह तलाश अभी तक पूरी नहीं हुई है. बता दें कि पिछले साल ही तरनजीत सिंह के इस्तीफे के बाद से ही भारत में ट्विटर के कंट्री हेड का पद खाली पड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक़, बालाजी कृष फ़िलहालट्विटर इंडिया के अंतरिम हेड हैं.
इस संबंध में जानकारी ट्विटर के एक प्रवक्ता ने दी है. जबकि रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्विटर भारत में अपनी लीडरशिप को एक नई ऊंचाई पर ले जाना चाहता है और इसको ध्यान में रखते हुए वह एक लीडर की तलाश में हैं. यह पद पिछले 16 माह से खाली पड़ा हुआ है. जानकारी की मुताबिक़, तरनजीत सिंह के पद छोड़ने के बाद से पिछले 1 साल में ट्विटर में कोई बदलाव नजर नहीं आया है. धीरे-धीरे ट्विटर के लिए यह एक बड़ी चिंता बनते जा रही है.
जियो के ये 2 प्लान मचा रहे तबाही, ग्राहकों को मिल रहा भरपूर डाटा
गूगल क्रोम और सफारी ब्राउजर के यूजर्स पर खतरे का साया, ऐसे हो रहे है चोरी
बड़ा कदम उठाने की तैयारी में Youtube, डिस्लाइक मॉब पर कसेगी शिकंजा