पूरी दुनिया में करना के कहर से जूझ रही है. इससे बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, इस लॉकडाउन के दौरान लोग कोरोना या फिर देश-दुनिया से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए सोशल मीडिया का रुख कर रहे हैं. खबरों से लेकर मनोरंजन और सलाह तक, सोशल मीडिया हर चीज में हमारे लिए उपयोगी साबित हो रहा है. ऐसे में एक शख्स की चर्चा सोशल मीडिया पर आजकल खूब हो रही है और लोग उसे 'यमदूत' भी कहने लगे हैं.
आपको बता दें की इस शख्स का नाम नॉर्बर्ट एलीक्स है. दरअसल, नॉर्बर्ट की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि वो किसी सरकारी वेबसाइट की तरह कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लगातार दे रहे हैं. ऐसे में लोगों ने उनका शुक्रिया अदा करने के बजाए उन्हें सीधा 'यमदूत' ही बना दिया है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नॉर्बर्ट हंगरी के रहने वाले हैं और ट्विटर पर उनके दो लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह एक एंटरप्रेन्योर हैं. वह अपने ट्वीट के जरिए कोरोना से संक्रमित, मरने वाले और ठीक वालों की संख्या बताते हैं और लगभग कोरोना से जुड़ी पल-पल की जानकारी देते रहते हैं. लोगों ने उन्हें 'यमदूत' और 'मौत का सौदागर' बताने के साथ-साथ यह भी कहा है कि अगर कोई कोरोना से बच भी गया तो ये बंदा उन्हें डरा-डराकर मार देगा.
Coronavirus update, India:
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) April 17, 2020
- 1,007 new cases in last 24 hours
- 13,387 cases in total
- 1,748 recovered
- 437 deaths
- 12% of cases in Delhi
- 302,956 tests performed
99-year-old British woman, who survived Blitz bombings of World War II by hiding under the kitchen table reading a book, has recovered from coronavirus.
— Norbert Elekes (@NorbertElekes) April 16, 2020
She's now looking forward to turning 100. pic.twitter.com/SMT7wPqprl
पंजाब : बिना मास्क के अगर निकले घर से तो, पुलिस करेगी ऐसा हाल
इस व्हिस्की की बोतल के नाम बन सकता है विश्व रिकॉर्ड, करोड़ो रूपए में बिकने की है उम्मीद
पिंकी सिटी में कोरोना मरीज ने तोड़ा दम, उम्र जानकर हो जाएंगे हैरान