केजरीवाल ने किया सेना को सलाम, तो लोगों ने पूछा- सबूत नहीं चाहिए

केजरीवाल ने किया सेना को सलाम, तो लोगों ने पूछा- सबूत नहीं चाहिए
Share:

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने अपनी शक्ति का पराक्रम दिखते हुए पाकिस्तान की चौकियों और पोस्ट को तबाह कर दिया है. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है. पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा कर आलोचनाओं का सामने करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस बार इंडियन आर्मी द्वारा पाकिस्तान की चौकियों को तबाह करने पर सेना को सलाम किया है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय सेना को नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी बंकर तबाह करने पर सलाम. पूरा देश भारतीय सेना पर गर्व कर रहा है. हालाँकि इसके बाद भी लोगों ने ट्विटर पर केजरीवाल की खिचाई शुरू कर दी.

दरअसल केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने की बात लोग भूले नहीं है. ऐसे में जब केजरीवाल ने भारतीय सेना को सलाम किया तो लोगों ने उनकी खिंचाई करते हुए पूछा कि, 'क्या इस बार आपको सबूत नहीं चाहिए.' किसी ने कहा, 'अरविन्द केजरीवाल सड़ जी सर्जिकल स्ट्राइक के तो सबूत मांग रहे थे आज बिना सबूत ही सेना को बधाई देने लगे बड़ी जल्दी अक्ल ठिकाने आ गई लगती हैं.'

किशन नाम के शख्स ने लिखा, 'अरविन्द केजरीवाल सबूत नही मांग रहे है सर जी ये तो अनर्थ हो गया.' अविनाश धीरज के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया 'सर जी विडियो चेक कर लिजियेगा.. और जेठमलानी तो आपको मँहगा पड़ गया.. एक कोर्ट केस को डबल करवा दिया उसने.'

बता दे कि भारतीय सेना ने मंगलवार (23 मई) को एक वीडियो जारी किया जिसमें नौशेरा पाकिस्तानी चौकी तो तबाह होते हुए दिखाया गया है. यह कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकियों की घुसपैठ और दो भारतीय जवानो की हत्या करने के बाद की गयी. जिसमे नौशेरा पाकिस्तानी चौकी को पूरी तरह से नष्ट कर दिया. वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि किस तरह से भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान चौकियों को नष्ट कर दिया.

सियाचिन के पास नज़र आए पाकिस्तान के फाईटर जेट

सुरक्षा के बीच भारत वापस पहुंचेगी उज्मा, बंदूक की नोंक पर हुई थी शादी

जेटली ने किया सेना की कार्रवाई का समर्थन, कहा : कश्मीर में शांति के लिए यह जरुरी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -