राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हुए दो कृषि संबंधी बिल, राजनाथ-नड्डा ने जताई ख़ुशी

राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हुए दो कृषि संबंधी बिल, राजनाथ-नड्डा ने जताई ख़ुशी
Share:

नई दिल्ली: राज्यसभा से विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच कृषि से जुड़े दो बिल पारित हो गए हैं। इन विधेयकों को ध्वनि मत से पास किया गया है। राज्यसभा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिल के पक्ष में बयान दिया। इस दौरान असंतुष्ट विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। वहीं विधेयक पारित होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रसन्नता जाहिर की है।

जेपी नड्डा ने कहा कि,  पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को विगत 70 वर्षों से जारी अन्याय से आज़ाद किया है। विपक्षी दल किसान विरोधी हैं। प्रक्रिया का हिस्सा होने की जगह, उन्होंने किसानों की मुक्ति में बाधा डालने का प्रयास किया है। भाजपा उनके कृत्य की निंदा करती है।'  वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'बड़े ही हर्ष की बात है कि राज्यसभा में पास होने के बाद कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने में सक्षम दो विधेयकों, किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक और किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा समझौता विधेयक को संसद की स्वीकृति मिल गई है।'

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, 'पीएम मोदी के मार्गदर्शन में और कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के दिशानिर्देशन में आज ‘आत्मनिर्भर कृषि’ का सशक्त आधार रख दिया गया है। संसद में इन दोनों विधायकों के पास हो जाने के बाद कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी।'

एआईएफएफ जल्द कोचों के लिए करेगा अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल कांफ्रेंस का आयोजन

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट, 35.3 करोड़ डॉलर फिसला

देश की ईंधन मांग में इस वर्ष 11.5 फीसद की गिरावट रहने के आसार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -