जयपुर: राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर से दिग्गज नेताओं में तलवारें खींच गई हैं। राज्य कांग्रेस के जारी अंदरूनी कलह खुलकर सबके सामने आ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सूबे सीएम अशोक गहलोत की बीच जंग अब और उग्र होती नज़र आ रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार (9 मई) को सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत पर बड़ा हमला बोला है। इसके साथ पायलट ने अजमेर से जयपुर तक 5 दिन की पदयात्रा निकालने की भी घोषणा की है।
#WATCH मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं। एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। आप कहना… pic.twitter.com/7WXsrV2826
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत के धौलपुर में दिए गए बयान पर करारा पलटवार किया है। सचिन पायलट ने जयपुर में मीडिया से बात करते कहा कि, मैंने सीएम अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि जैसे उनकी (गहलोत की) नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया हैं। एक ओर यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का कार्य भाजपा कर रही थी, दूसरी ओर कहा जाता है कि गहलोत सरकार को बचाने का काम पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कर रही थी। जो विरोधाभास है इसको समझना चाहिए। आप (गहलोत) कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए.
मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि। मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है: कांग्रेस नेता सचिन पायलट, जयपुर pic.twitter.com/0lQnGuY7bV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
पायलट ने सीएम गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ”मुझे काफी कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि। मैं ढाई वर्ष से यह सब सुन रहा था, मगर हम चुप थे, क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे, किन्तु अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है।' सचिन पायलट ने घोषणा की है कि, वो 11 मई को अजमेर से एक यात्रा निकालूंगा। लोगों के बीच जाकर जनता की आवाज सुनूंगा और उनके मुद्दों को उठाऊंगा।
'जब रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट मिलता है, तो समाज में खराब सन्देश जाता है..', अयोध्या में गरजे सीएम योगी'
PM मोदी के नाम पर बिहार की जनता ने बेकार लोगों को सांसद बना दिया': प्रशांत किशोर