जयपुर : शहर के पास स्थित बागावास में आज सुबह रोडवेज बस और ट्रोले के बीच हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में करीब 5 लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाय गया है। बताया जा रहा है की हादसा कोहरे के कारण हुआ है.टक्कर इतनी भयंकर थी कि तुरंत लोगों की भीड़ लग गई।
ऐसे हुआ पूरा हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह बस पाली डिपो से करीब सात बजे निकली थी। जिसके बाद करीब 8 बजे बागवास के पास पहुंची। इस दौरान एक ट्रोला बसे से टकरा गया। जिससे बस का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि तुरंत लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया।
विमान हादसे में शहीद के परिवार से मिलने पहुंची रक्षा मंत्री
घटना के बाद लगी भीड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस के कंडक्टर व एक यात्री की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हे जोधपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पाली डिपो की चीफ मैनेजर मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है की टक्कर इतनी भयंकर थी कि तुरंत लोगों की भीड़ लग गई।वही पुलिस ने भी अब मामले की जाँच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं से परेशान होकर एक्ट्रेस ने उठाया इतना बड़ा कदम
इस राज्य में स्वाइन फ्लू ने बरपाया भयंकर कहर, अब तक कइयों की गई जान
आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र, हंगामे की संभावना