आलिराजपुर से दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट
आलिराजपुर। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य आलिराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र के ग्राम झिरी में दो खूंखार तेदूओं ने पिछले कई दिनों से आंतक मचा रखा था और दो दिन पूर्व एक आदिवासी परिवार पर हमला कर एक पुरूष और महिला को घायल कर उनके चार साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था। ये तेदूंए लगातार ग्रामीणों के पशुओं का भी शिकार कर रहे थे।
जिसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई थी, जिसके बाद वन रेंज इंदौर व आलिराजपुर के कर्मियों ने तेदूंऐ के होने का पता लगाते हुए झिरी ग्राम में पिंजरा लगाकर तेदूओं के लिये जाल बिछाया।
जिसके चलते बिति रात एक नहीं बल्की दो तेदूऐं पिंचरे में फंस गये, जिन्हे पकड कर अब जिले के ही कठिवाडा के जंगलों में वन विभाग के द्वारा छोडा जायेगा। तेदूओं को पकडने में वन कर्मियों में रितिका यादव, भूरसिंह चौहान, जितेंन्द्र जमरा, धमेन्द्र चौहान, पंकज मंडलोई आदि ने सराहनिय भूमिका निभाई है। तेदूओं के पकडे जाने से क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
झाबुआ आलिराजपुर जिलों में किकोड़े की भरपूर आवक, गुजरात में है इसकी बहुत अधिक मांग
आदिवासी परिवार से वन विभाग ने की थी अभद्रता, लोगों ने की घोर निंदा
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया माल्यार्पण