दिल्ली में कोरोना को लेकर खुलासा, कैंसर संस्थान में दो और नर्स मिलीं कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोना को लेकर खुलासा, कैंसर संस्थान में दो और नर्स मिलीं कोरोना पॉजिटिव
Share:

नई दिल्ली: दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही कोरोना की मार से लोग परेशान होते जा रहे है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अब तक दुनियाभर में 59000 लोगों की मौत हो चुकी है. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए. वहीं अब तक मिली रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि कम से कम  228,990 लोग रिकवर हो चुके है. जंहा इस बात का खास ख्याल रखते हुए भारत सरकार ने नई योजना शुरू कर दिया है. देश के हर कोने कोने में, लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है. जिससे काफी हद तक इस वायरस पर कंट्रोल हो चुका है.  

मिली जानकारी के अनुसार रेजिडेंट डॉक्टर के बाद दिल्ली के कैंसर संस्थान में दो और नर्स कोरोना संक्रमित मिली हैं. अब तक दिल्ली में एक दर्जन डॉक्टर और नर्स कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 100 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ क्वारंटीन हैं. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली स्थित दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में दो नर्सें संक्रमित मिली हैं. दो दिन पहले इसी अस्पताल की एक रेजिडेंट डॉक्टर संक्रमित मिली थी. इस डॉक्टर के संपर्क में आने ये दोनों नर्सें भी संक्रमण की चपेट में आई हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन दोनों के परिजनों और इनके संपर्क में आए अन्य लोगों की जांच कर रही हैं. 

जंहा इस बात का पता चला है कि फिलहाल अस्पताल को बंद कर सैनिटाइज किया जा चुका है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महिला रेजिडेंट डॉक्टर के संपर्क में करीब 19 लोग आए हैं, जिन्हें क्वारंटीन किया जा चुका है. इन्हीं में ये दो नर्स शामिल हैं.

योगी सरकार पर प्रियंका वाड्रा का हमला, कहा- मेडिकल स्टाफ के साथ अन्याय ना करें

कोरोना : स्वास्थ्य कर्मी पर हमला करने वालों में से चार आरोपी पर लागू हुआ NSA कानून

लॉकडाउन के दौरान सामूहिक नमाज़ रोकने गई पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -