10 मार्च मिजोरम में कोविड-19 संक्रमण के दो नए केस सामने आने के उपरांत बुधवार को संक्रमण के केस बढ़कर 4,434 हो चुके है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह सूचना दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के दो नए केस आइजोल और सैतुअल जिले में सामने आए हैं।
जंहा इस बारें में अधिकारी ने कहा, '' इनमें से एक व्यक्ति मणिपुर से लौटा है और जांच में उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई वहीं एक अन्य में आइजोल के हॉस्पिटल में जांच के बीच संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।''
राज्य में नौ लोगों का संक्रमण का उपचार किया जा रहा है, वहीं 4,415 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दस लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य की प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. लालजवमी ने कहा कि कुल 37,784 लोगों को अब तक कोविड-19 वायरस संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक भी दे चुके है। इनमें 7,587 बुजुर्ग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 589 लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक 9,400 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
पीएम मोदी भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 12 मार्च को शुरू करेंगे अमृत महोत्सव
रोजगार सरकार के लिए बड़ा काम: सीएम शिवराज सिंह चौहान
भाजपा संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी- 'अपने क्षेत्र में टीकाकरण शिविर लगाएं सांसद'