रियाद: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि सऊदी अरब के जेद्दा शहर से दो आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. पकडे गए आरोपियों में एक पाकिस्तानी महिला भी शामिल है. सुरक्षा बलों ने मूल पाकिस्तान के इन दो आतंकियों को जेद्दा शहर से गिरफ्तार किया है.
मिडिया आयी जानकारी के अनुसार बताया गया है कि अधिकारियों को अल-हजरत जिले स्थित एक घर में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसमे इस बात के पुख्ता हो जाने के बाद अपार्टमेंट से आतंकी हुसैन अल जुहानी और उसकी पत्नी फातिमा रमादान बलूची मुराद को गिरफ्तार किया गया है.
हाल में शनिवार को अल-हजरत जिले में दो आतंकियों ने मुठभेड़ के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था. वही अब आतंकी गतिविधियों के चलते अरेस्ट किए गए पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या 69 पर पहुँच गयी है.
भारत में ड्रग्स की तस्करी में लगा पाकिस्तान
सेक्शुअल हैरेसेमेंट पर आवाज उठाने वाली 2 टीवी एंकर्स पर पाकिस्तान में लगाया बैन
ISI की हमले साजिश हुई बेनकाब, ले सकता है अफगान मूल के लोगों की मदद