देश की नियंत्रण रेखा LoC पर सीजफायर के उल्लंघन कर पाकिस्तानी सेना द्वारा बीती रात 8.45 बजे से की जा रही फायरिंग जवाब का देते हुए भारतीय सेना द्वारा की गई फायरिंग में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने की खबर है.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना कश्मीर के राजौरी और पुंछ सेक्टर में तीन बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी हैं. पाक सैनिक लगातार मोर्टार, छोटे हथियारों और आॅटोमैटिक गन से सेना की पोस्ट और स्थानीय नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.इस बारे में रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब दिया गया जिसमें भीमभर गली सेक्टर में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.
आपको जानकारी दे दें कि पाकिस्तान पिछले चार दिनों में 10 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है. वहीं इस साल एक जनवरी से अब तकपाक द्वारा 14 बार नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया जा चुका है. इसमें एक नागरिक की मौत होने के साथ ही सात अन्य लोग घायल हो गए हैं.फिर भी पाक द्वारा सीजफायर बंद नहीं किया जा रहा है.वह अक्सर बेवजह गोलीबारी करता रहता है.
यह भी देखें
चीन की आर्थिक मदद से, सिंधु नदी पर पाक बनाएगा बड़ा बाँध
पाकिस्तान ने आज फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान घायल