अनूपपुर/ब्यूरो: अनूपपुर जिले के अमलाई के रहने वाले दो खिलाड़ियों ने प्रदेश समेत पुरे देश का नाम रोशन कर दिया है। आपको बता दे की गत दिनों नेपाल की राजधानी नेपाल में साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके चलते भारत की और से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले आशुतोष गौतम और श्लोक मिश्रा ने प्रतिनिधित्व किया था।
जानकारी के अनुसार नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता में शामिल होकर अनूपपुर जिले के अमलाई के दोनो खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है। और इतना ही नहीं दोनो प्रतिभागियों ने दो गोल्ड समेत 3 मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। गोल्ड जितने के बाद पुरे अनूपपुर जिले में दोनों के नामो की चर्चा होने लगी है। दोनों खिलाड़ियों ने दिन रात मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।
दरअसल, 27-28 जुलाई को साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता का आयोजन नेपाल के काठमांडू में किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारतीय दल में सम्मिलित अनूपपुर जिले के अमलाई नगर के आशुतोष गौतम ने दो पदक (स्वर्ण, कांस्य) और श्लोक मिश्रा ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया है। वहीं एशियन रेफरी जज की परीक्षा में अनूपपुर के एक युवा ने सम्मलित होकर परीक्षा पास कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्रवाई