नूंह: हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू इलाके में स्थित जौरासी गांव की दो सगी बहनों की शादी इन दिनों ख़बरों में है। इन बहनों ने शादी के मंडप से सात फेरे लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें पता चला कि उनके होने वाले दूल्हे शराब के नशे में हैं। उनका यह फैसला न केवल साहसिक था, बल्कि समाज में एक नई मिसाल भी पेश कर गया। इस मुद्दे पर बारातियों और घरातियों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके चलते पुलिस को भी बुलाना पड़ा।
पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी तथा माहौल को शांत किया। फिर उन्होंने दुल्हनों से भी बातचीत की। दोनों बहनों ने पुलिस को बताया कि उनके दूल्हे शराब के नशे में हैं तथा वे ऐसे घर में बहू बनकर नहीं जाना चाहतीं, जहां शराब पीने की आदत हो। पुलिस ने दुल्हनों के इस फैसले का समर्थन किया। तत्पश्चात, दोनों बारातों को बिना शादी किए वापस भेज दिया गया। बहनों के इस साहसिक फैसले की हर तरफ सराहना हो रही है। यह मामला तावड़ू इलाके के जौरासी गांव का है। यहां 1 नवंबर को दो सगी बहनों की शादी तय थी। दोनों बहनों का रिश्ता गुरुग्राम के सुखराली क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों के साथ हुआ था। गाजे-बाजे के साथ बारात उनके घर पहुंची एवं बारातियों की अच्छे से आवभगत भी हुई। वरमाला की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। मगर जब दोनों दुल्हनों को मंडप में लाया गया, तो किसी ने उन्हें बताया कि उनके दूल्हे शराब के नशे में हैं।
जैसे ही दुल्हनों को यह बात पता चली, वे मंडप से उठ खड़ी हुईं एवं शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "हमारे माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। हमारे भाई ने बड़ी मेहनत से हमारी शादी की तैयारियां कीं, मगर हमें उन लोगों के साथ जीवन नहीं बिताना जो शराब के आदी हैं। शादी के दिन ही अगर दूल्हे नशे में हैं, तो उनके साथ हमारा भविष्य कैसा होगा?" दुल्हनों के इन तर्कों से सभी दंग रह गए। बारातियों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया, मगर वे अपने फैसले पर अडिग रहीं। जब दुल्हनें नहीं मानीं, तो बारातियों और घरातियों के बीच विवाद बढ़ गया। दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि बारातियों ने दबाव बनाने के लिए हवाई फायरिंग तक की। इसी के चलते किसी ने पुलिस को बुला लिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा दुल्हनों से पूरी घटना की जानकारी ली। दोनों बहनों के फैसले का सम्मान करते हुए पुलिस ने बारातियों को लौटने का निर्देश दिया। दुल्हनों के साहसिक फैसले की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। उनके भाई ने भी उनके फैसले का समर्थन करते हुए कहा, "भले ही शादी में जो भी खर्च हुआ हो, मगर मैं अपनी बहनों के फैसले के साथ हूं।"
मणिपुर में अब भी तनाव जारी, 9 जिलों में इंटरनेट बंद
संभल जाने पर अड़ा कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल, रोकने पर अजय राय ने योगी सरकार को घेरा
'सपा को वोट नहीं दिया..', JE मनीष यादव ने उखाड़ा दलित के घर का मीटर