स्कोडा की कार पसंद करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप स्कोडा की नई कार खरीदना चाहते है तो आपको बस सितम्बर तक इंतज़ार करना होगा. दरअसल स्कोडा भारतीय बाजार में जल्द ही दो नई कारों को लॉन्च करने वाली है. इन में एक स्कोडा की पहली 7 सीटर एसयूवी कोडिएक है और दूसरी ओक्टाविया सेडान का पॉवरफुल अवतार ऑक्टोविया आरएस है.
कम्पनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों कारों को सितम्बर महीने में लॉन्च किया जायेगा. सबसे पहले बात करते है कि कोडिएक एसयूवी की. कोडिएक पिछले एक साल से चर्चा में है इसे पेरिस मोटर शो 2016 में दिखाया गया था. इस साल अप्रैल महीने में इसे कम्पनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया गया.
कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है ऐसी जानकारी भी सामने आई है. स्कोडा कोडिएक में दो इंजनों का विकल्प मिलेगा, इन में एक 2 .0 लीटर का टीडीआई इंजन होगा, जो 150 पीएस की पावर देगा. दूसरा 2 .0 लीटर का इंजन होगा जो 180 पीएस की पावर देगा.
दोनों इंजन 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते है. जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई देगा. स्कोडा कोडिएक का मुकबला हुंडई सेंटा-फे, वोल्क्सवैगन टिगवान, फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्चूनर, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट और इसुजु एमयू-एक्स से होगा.
होंडा ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर 'होंडा क्लिक'
टू-व्हीलर राइडिंग के ज्ञान में महिलाएं पुरुषों से निकली आगे
भारत में जल्द ही लॉन्च होगा होंडा का सीआर-वी डीजल संस्करण