झारखंड के गोड्डा जिले से हत्या की एक निर्मम घटना सामने आई है. यहां भैसा चोरी होने के शक में दो युवकों को बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला गया. मृतक युवकों की पहचान सिराबुद्दीन अंसारी (35) और मुर्तजा अंसारी (30) के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में चार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थिति अभी स्थिर बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के मुतबिक, पुलिस ने बताया कि, दुल्लू गांव से मंगलवार रात 13 भैंस चोरी हो गई थी. इसके बाद बुधवार की सुबह गांव वालों ने भैसा ले जा रहे पांच आरोपियों को पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पांच आरोपियों को पकड़ा लेकिन तीन फरार होने में कामयाब हो गए. हालांकि लोगों ने दो लोगों को धर लिया और जमकर पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने दोनों आरोपितों को इतना मारा की उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मप्र बीजेपी के 130 विधायकों का पत्ता साफ होने के संकेत
आंधी, बारिश और बिजली ने ली उत्तर प्रदेश में 12 लोगों की जान
उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट जारी