मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल से दुनिया परिचित है. लेकिन कम ही लोगो को पता है की आगरा में एक नहीं बल्कि दो ताजमहल है. ये दूसरा ताजमहल डच अंग्रेज अफसर कर्नल जॉन विलियम हैसिंग की बीवी ने उनकी याद में बनवाया था.
जो असली ताजमहल से थोड़ी ही दूर एक ईसाई कब्रिस्तान के बीचोबीच स्थित है. इस ताजमहल का निर्माण 213 साल पहले किया गया था इसे बनाने के लिए लाल पत्थरो का इस्तेमाल किया गया था. इसी वजह से इसे लाल ताजमहल भी कहा जाता है.
भारतीय पुरातत्वा विभाग इस ईमारत की देखबहहल करता है. इस ताजमहल का निर्माण 58 फीट लम्बे-चौड़े चबुतरे पर किया गया है. इसे बनाने वक़्त ताजमहल की पूरी नकल की गयी है. ताजमहल की तरह इसके आसपास भी चार मीनारें और बीच में बड़ा सा गुम्बंच बनाया गया है. इस लाल ताजमहल के अंदर एक तलघर भी है. जिसमे असली कब्र मौजूद है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
जापान में बर्थडे पर काटा जा रहा है कच्चे मीट का केक, कर रहा है ट्रेंड
क्या अब भी आपकी GF अपने एक्स प्यार में है?
Video : जब ज़ेबरा ने दबोचा शेर को